
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्थानीय कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचलों में मुहर्रम का जुलूस ताजिया के साथ निकाला गया। कस्बे के उसरी, अम्उड, शाहगंज, खजुरी, अतरवाँ आदि ग्रामीण अंचलों के अपने अलम (झंडे) के साथ शामिल हुये। और राजपुर रोड पर प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के पास सभी ताजियो को एक दूसरे से मातमी माहौल के बीच मिलान कराया गया और भिन्न-भिन्न अखाड़े से जुड़े लोगों ने अपनी कला बाजी का बखूबी प्रदर्शन किया। इस दौरान या अली-या हुसैन के नारे व ढोल-ताशों की आवाज़ से समूचा बाजार गुजता रहा। तत्पश्चात जुलूस दुआ फ़ातिहा कराने के बाद अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम के दौरान सीओ आशीष यादव,नोडल अधिकारी डीपीओ ए के सिंह,एस्एस्ओ भुनेश्वर पांडेय मय फोर्स सजग व मुश्तैद रहे। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में मस्जिद के सदर व उनके सहयोगी सहित तमाम जिम्मेदार लोग लगे रहे।
तत्पश्चात कब्रिस्तान में ताजिये दफन किये जायेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कस्बे सहित आस पास के महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बल पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal