ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र एनसीएफई के तत्ववधान में एम काम एवं बीकाम के छात्र-छात्राओं के लिए फाइनेंसियल अवेयरनेस एण्ड कंज्यूमर ट्रेनिगं एफएसीटी कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय में स्थापित स्मार्ट क्लास में किया गया।जिसमें वाणिज्य प्रवक्ता व सेवी के फाइनेंसियल एजुकेशन रिसोर्स पर्सन डॉ विकास कुमार ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया एवं आय,
खर्च व वचत के समीकरण को समझाते हुए कहा कि आन लाइन भुगतान के दौरान एटीम कार्ड के पासवर्ड की गोपनीयता रखनी चाहिए तथा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल निरन्तर करना चाहिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड का भुगतान ना करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है तथा जरूरत पड़ने पर बैंक ऋण देने से मना कर सकता है साथ ही डॉ विकास ने ऋण लेने के विभिन्न पहलुवों को बताते हुए अत्यधिक खर्च से कैसे बचें और बचत की आदत युवा वस्था से ही करने पर चर्चा की।वही भीम एप की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को कैशलेस होने को व उसे प्रयोग में लाने को कहा तथा नौकरी पाने पर पहली सेलेरी का महत्व समझाते हुए उसे अच्छे से विनियोग करने को कहा व निवेश के एक पहलू म्यूचुअल फण्ड के बारे में बताया।अन्त में उन्होंने ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला प्रदेश व जिले के सभी कार्यशालाओं के लिए होनी चाहिए क्योंकि आज के छात्र कल के निवेशक है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार व डॉ सुनील कुमार, डॉ उपेन्द्र कुमार मौजूद रहें।कार्यशाला का संचालन डॉ विभा पाण्डेय ने किया।