धागर समाज के लोग जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर सदर विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले

सोनभद्र। धांगर समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला तथा यह अवगत कराया कि धांगर समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जा रहा है, जिसके कारण यह जाति अपने मूल अधिकार से वंचित है।

मा0 मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि सोनभद्र में धांगर समाज कई पीढि़यों से निवास कर रहा है। जो कि अनुसूचित जाति की श्रेणी में है। किन्तु राजनैतिक विद्वेष कि भावना से पूर्व की काँग्रेस व उ0प्र0 की बसपा सरकार द्वारा जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को जाति प्रमाण पत्र जारी करने से रोक दिया गया। 2016 से धांगर जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जा रहा है, जिसके कारण एक बड़ा वर्ग अपने अधिकारों व सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहा है। उक्त जाति आज किसी भी श्रेणी में नहीं मानी जा रही है।

अतः उक्त पूरे प्रकरण की जाँच कर पुनः धांगर जाति (अनुसूचित जाति) को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाय जिससे की उक्त जाति के लोगों का अस्तित्व बचा रहे व योजनाओं का लाभ मिल सके।

मा0मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए बताया कि कुछ विषय न्यायालय के अधीन है और उ0प्र0 सरकार भी उक्त विषय पर पूर्णतया संवेदनशील है। शीध्र ही इस समस्या का हल हो जायेगा तथा पुनः धांगर समाज के लोग अपने अधिकारों एवं योजनाओं का लाभ ले सकेंगें।

सदर विधायक भूपेश चौबे तथा साथ में उपस्थित कमलेश धांगर, बुद्धिनरायण धांगर, लल्लू धांगर आदि ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

Translate »