सीओ संजय वर्मा पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ खुद रहे मुस्तैद
दुद्धी, सोनभद्र।(भीमकुमार) स्थानीय कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचलों में मुहर्रम के अष्टमी का जुलूस परंपरागत ढंग से निकाला गया। सोमवार की भोर में करीब 4 बजे दुद्धी मस्जिद तिराहे पर नगर के वार्ड नं 11 दर्जी मुहाल, जुगनू चौक, मीर मुहल्ला, साईं चौक, रामनगर, कलकली बहरा के अलावा मलदेवा, खजूरी, कठौतवा, डुमरडीहा आदि ग्रामीण अंचलों का अखाड़ा ढोल ताशे बजाते हुए छोटी ताजिया और अलम के साथ पहुंचे। केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के तत्वावधान में समस्त अखाड़े के उस्ताद व युवा सुबह 7 बजे तक लाठी, तलवार, बल्लम, गड़ासा, चाकू आदि से युद्ध कला का प्रदर्शन किए। इस दौरान अलग-अलग अखाड़े के युवाओं की टोलियां ढोल-ताशे बजाकर प्रदर्शनकारियों के हौसले बुलंद करते रहे। जुलूस तहसील तिराहे होते पंचदेव मंदिर के पास पहुंचा, जहां युवाओं द्वारा जोशो-खरोश से मातम कर अलम मिलान की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद जुलूस साह चौक पहुंच फ़ातेहाख्वानी के बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी संजय वर्मा कस्बे के इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर मु.शमीम अंसारी, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर राफे खान, मख़तब के प्रबंधक फतेहमुहम्मद खान व स्थानीय पत्रकारों के साथ खुद जुलूस के साथ-साथ चलते हुए जुलूस रूट और जुलूस के दौरान परंपरागत ढंग से पूरी की जाने वाली रस्मों की जानकारी लेते रहे। इंस्पेक्टर क्राइम सत्य प्रकाश यादव के साथ भारी पुलिसकर्मियों व पीएसी के जवानों के साथ मुस्तैद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal