शिक्षकों की कमी से जूझ रहे राजकीय इंटर कॉलेज,3 साल से पद खाली

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राजकीय हाईस्कूल व राजकीय इंटर काॅलेजों में प्रधानाचार्यों, सहायक अध्यापक व प्रवक्ताओं की भारी कमी है।लगातार 3 वर्षों से ये पद खाली चले आ रहे हैं। जनपद में 32 राजकीय हाईस्कूल व 12 राजकीय इंटर कॉलेजों, 4 पंडित दीनदयाल राजकीय मांडल इंटर कॅालेजों में 80 प्रतिशत से अधिक प्रधानाचार्यों, सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं की कमी के कारण लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. यहां के राजकीय विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है या यूं कहें वेंटिलेटर पर आखिरी सांस गिन रहा है।शिक्षकों की कमी से जूझ रहे राजकीय इंटर कालेज.जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि -जनपद में कुल राजकीय हाईस्कूलों की संख्या 32 है, जिसमें 11 प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं, 21 पद रिक्त पड़े हैं.कुल 12 इंटर कॉलेज हैं, जिसमें केवल एक पद भरा है शेष 11 पद खाली हैं.एक राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल में है, जिसमें केवल प्रधानाध्यापक हैं.प्रवक्ता के कुल 125 पद हैं, जिसमें केवल 21 प्रवक्ता कार्यरत हैं, 104 प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं.सहायक अध्यापक के 175 पद हैं, जिसमें 54 कार्यरत हैं, 121 पद रिक्त हैं.कैसे चलेगा शिक्षातंत्र –
जनपद में शिक्षकों की नहीं बल्कि प्रधानाध्यापकों की भी भारी कमी है. कमी के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. जो अध्यापक कार्य कर रहे हैं उनके जिम्मे एक शिक्षकों पर 4 से 5 विषयों का भार है. जिससे अध्यापकों की शिक्षण पद्धति पर प्रभाव पड़ रहा है. अध्यापक विहीन इंटर कॉलेज की बात किया जाए तो कोन में राजकीय हाई स्कूल में कोई अध्यापक, प्रधानाचार्य या प्रवक्ता नही है, विद्यालय डीआईओएस की व्यवस्था के सहारे चल रहा है. राजकीय इंटर कालेज चपकी में केवल एक अध्यापिका हैं, जिनके सहारे पूरा इंटर कॉलेज चल रहा है. राजकीय इंटर कॉलेज सिरसिया ठकुराई में केवल दो या तीन अध्यापक हैं, कोई प्रधानाचार्य भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें – हरदोई: बिना शिक्षक के चल रहा विद्यालय, शिक्षण कार्य पूर्णतया बंदशिक्षकों की भारी कमी है जो भी शिक्षक हैं उन पर ज्यादा जिम्मेदारी पड़ती है. इससे व्यवस्था चरमरा रही है. विद्यालय स्तर पर हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
– शैलेन्द्र चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, सोनभद्र
शिक्षकों की कमी है. सरकार भर्ती प्रक्रिया चालू की है. कुछ कारणों से नियुक्ति नहीं हो पाई है.जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
– फूल चंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक

Translate »