
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनायी गई जयंती।
बिभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रमो के साथ धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर याद किया।
बभनी।शिवम संकल्प इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पांडेय ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के आदर्श जीवन के कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।कहा उन्होंने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था की शिक्षकों का सम्मान हो।शिक्षक गुरु की भूमिका निभाकर शिष्य का भविष्य बनाता है जो देश ,राष्ट्र के प्रगति में काम आता है।
इसके पश्चात बिद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया।

बच्चो व शिक्षकों द्वारा बिशाल केक काटकर जन्म दिन की खुशियां मनाई गई।आज के दिन बच्चो ने शिक्षकों के वेश भूषा में अध्यापन कार्य कराया साथी बच्चो ने शालीनता से अध्ययन कर मिशाल पेश की।इस अवसर पर बिद्यालय परिवार के प्रह्लाद तिवारी,बिनोद शुक्ला, सुरेंद्र,राम अजोर,प्रमिला,सुशील,रजनी,प्रमिला,सुशीला,दिपक,बीरेन्द्र,पूजा सिंघल,सोनू पटेल,पूजा पटेल,दिनेश सहित चारो सदन के छात्र ,छात्राएं माजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal