डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)
डाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज पाठक ने मिर्जापुर के स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल पर जिलाधिकारी के आदेश प्राथमिकी दर्ज करने की कड़ी निंदा की और उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेज कर पत्रकार पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाय और मिरजापूर के जिलाधिकारी को निलंबित करने मॉग की है
जिससे पत्रकार के निजता की सुरक्षा हो सके|जानकारी के अनुसार डाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज पाठक ने मिर्जापुर के स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कड़ी निंदा करते हुए बताया की मिर्जापुर में स्थित एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नमक के साथ रोटी खिलाने की सुचना मिली तो पत्रकार गया और शिक्षा विभाग कलई खुल गई, जिलाधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से फर्जी आरोप लगाकर पत्रकार पर मुकदमा कराया जाना एक निष्पक्ष पत्रकारिता पर अंकुश लगाया जाने वाला कदम है,इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेकर पत्रकार के सम्मान की रक्षा की जानी चहिए|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal