
दुद्धी।(भीमकुमार)भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में आज दिनांक 5 सितंबर 2019 को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण छात्र छात्राओं को दिखाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती आरजू सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ रामजीत यादव, डॉ रामसेवक सिंह यादव, डॉ राकेश कनौजिया, श्री मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ विवेकानंद, डॉ प्रभात कुमार पांडे ,श्री जगजीत सिंह,कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ विवेकानंद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal