
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)
सैकड़ों उपभोक्ताओं को वितरित किया गया सिलेंडर।
तीन महीने से सिलेंडर न देने व खाली हांथ लौटने का लगाया आरोप।
बभनी। इंडेन गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं के अंदर काफी आक्रोश देखने को मिला उनका आरोप था कि तीन महीने से हमें दौड़ाया जा रहा है। गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है हम सारा काम छोड़कर गैस एजेंसी का चक्कर लगाते रहते हैं। हमें खाली हांथ लौटना पड़ रहा है।हमारी समस्या को सुनने के लिए यहां का कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आता।जब इस संबंध में एजेंसी सेल्समैन अशोक पांडेय से बात किया गया तो उनका कहना था कि हम प्रतिदिन गैस का विवरण करते हैं जब बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है तो अगले दिन बुला लिया करते हैं हमारे यहां स्टाफ कम होने की वजह से प्रतिदिन हम चालीस लोगों को उज्जवला योजना के तहत नि: शुल्क गैस कनेक्शन दिया करते हैं उन्होंने यह भी बताया कि कुछ उपभोक्ता यह भी कह रहे थे कि ग्राम प्रधान के द्वारा छ:सौ रुपए मांगने की शिकायत भी आई थी परंतु हमारे द्वारा उनका नाम पुछने पर किसी उपभोक्ता ने नहीं बताया हमने यह भी कहा कि यदि उज्जवला योजना के तहत इस तरह से धन उगाही की बात कोई भी करे तो प्रमाण सहित पेश करें जिससे हम उसके खिलाफ कार्रवाई भी करा सकें उन्होंने बताया कि यदि कोई भी उपभोक्ता खाली हांथ वापस जाता है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी परंतु कागजी कार्रवाई पूरी होनी चाहिए।इस तरह से सैकड़ों गैस कनेक्शन नि: शुल्क वितरित किए गए। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ लोगों के नाम व आधार कार्ड में भी कमी पाई गई है जिसके कारण लोगों को वापस लौटना पड़ जाता है उनसे भी दोबारा फार्म भरवाया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal