
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) साप्ताहिक बाज़ारो से मोबाईल चोरी की घटनाओं की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने रविवार की देर शाम बीजपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैदल मार्च कर बाजार में सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर कहा कि किसी प्रकार के अराजक तत्वों के बाजार में देखते ही तत्काल पुलिस को सूचना दे मोबाइल व कीमती सामानों को ध्यानपूर्वक रखे फिर भी किसी तरह की चोरी की घटना होती है तो बाजार में उपलब्ध आरक्षी को उसकी जानकारी तत्काल दे ताकि समय रहते मामले का समाधान किया जा सके।प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बीजपुर -रेनुकूट मुख्य बस मार्ग के किनारे दुकाने न लगाने की सख्त हिदायत दी सड़क किनारे दुकाने लगने से जाम की स्थिति बनी रहती है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साप्ताहिक बाज़ारो में मोबाइल चोरों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुयी है कोई भी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देगा बख्शा नही जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal