दुद्धी। तहसील क्षेत्र के विधिक बाट माप विज्ञान केंद्र वीडर दुद्धी में निरीक्षक की मनमानी रवैये से क्षेत्र के व्यापारी त्राहिमाम परेसान हैं। कार्यालय लगभग सप्ताह दिनों से बंद पाया गया। जबकि कार्यालय में निरीक्षक विकास सिंह, सहायक निरीक्षक अशोक शर्मा, लिपिक महेंद्र कुमार, लैब परिचर सुमेर नाथ यादव, प्रहरी रामकुमार ड्यूटी में तैनात हैं। जबकि कार्यालय में कभी कोई अधिकारी नही मिलते व्यापारी कार्यालय के लिए जाते भी है। तो मौके पर कभी कभी प्रहरी मिलते हैं। बाकी अधिकारी महीने में एकाधबार आते हैं। और सभी कार्य करके अपने निजी निवास के लिए प्रस्थान हो जाते हैं।
व्यापारी मु0 कलाम खान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। यहाँ पर कार्यालय बन्द होने के कारण अभी तक तराजू बाट पर मुहर नही लग पाया है। जबकि कोर्ट के द्वारा 7 हजार रुपये का जुर्माना भी भरने का आदेश दिया है। और कहा कि हमसे पिछले माह से ही 5 हजार के करीब रुपये सुमेर नाथ व रामकुमार द्वारा मांगा गया। जिसे हम किसी को रिश्वत की रुपये नही दिए। और विभाग ने कोर्ट भेजकर जुर्माना करा दिया। जबकि तीन माह पहले से ही बाट माप के कर्मचारियों ने दुकान के चक्कर लगाना शुरू किया था। यहाँ तक कि क्षेत्र के सभी छोटे बड़े व्यापारी परेसान हैं। लेकिन सभी सहमे रहते हैं कोई इस बात को बताने की हिम्मत नही जुटा पाते क्योंकि रोजाना व्यापार करना होता है।