सदविप्र सेवा संगठन की हुई बैठक
कोन/सोनभद्र-स्थानीय अस्पताल के योग केंद्र में स्वामी सद्गुरुस्वामी कृष्णा नन्द महाराज दिल्ली की संस्था ने बैठक का आयोजन किया जिसमें संस्था के भुनेश्वर चौरसिया ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य समाज के गरीब विकलांग व बुजुर्ग की सेवा करना ही जीवन का सार्थक पहलू है उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हर नागरिक को अपने आय का कुछ अंश समाज की सेवा में लगाना चाहिए ताकि इस धरती पर जो भी प्राणी हो चाहे पशु पंक्षी भी क्यो न हो उनको भी अपने कमाई का कुछ अंश दान करना चाहिए वही डॉक्टर विजय पथिक ने लोगो को कहा कि इस संस्था के माध्यम से हम लोग अपने समाज मे जरूरत के लोगो को पहचान कर उन्हें निशुल्क शिक्षा,चिकित्सा हेतु सहयोग करना चाहिए जैसे में गरीब कन्या का विवाह भी अगर समाज मे करना पड़े तो संस्था पीछे नही हटेगी वही इस सत्संग में मुख्य रूप से नन्द किशोर जायसवाल,अशोक निराला, गोपाल प्रसाद,विजय ओझा,नन्दलाल,सरोज आदि दर्जनों अनुयायी उपस्थित रहे