एयरटेल द्वारा खडा किया जा रहा टॉवर बिना सुरक्षा व्यवस्था , बडा हादसा हो सकता है

शक्तिनगर सोनभद्र। शक्तिनगर विद्युत परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा को वाई-फाई व्यवस्था से जोडने के लिए एयरटेल द्वारा खडा किया जा रहा टॉवर पर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के मजदूरो द्वारा किया जा रहा कार्य से बडा हादसा हो सकता है।

बताते चले शुक्रवार की दोपहर यूनियन बैंक के बगल में एयरटेल का 90 फीट ऊंचा टॉवर खडा किया जा रहा था जिस पर दो मजदूर सज्जाद आलम व पिट्टू खान टाप पर बिना किसी सेप्टीबेल्ट एवं सुरक्षा उपकरण के कार्य कर रहे थे जब उनसे ठेकेदार के विषय मे पूछा गया तो बताया कि ठेकेदार सुरेश सिंह दिल्ली मे रहते है, उनके सुपरवाइजर द्वारा हम लोगो को पटना से बुलवा कर कार्य कराया जा रहा है, हम लोगो को ठेकेदार द्वारा किसी तरह का सुरक्षा उपकरण मुहैया नही कराया जाता है। संविदाकार द्वारा कराये जा रहे इस तरह के घोर लापरवाही से कभी भी बडा हादसा हो सकता है।

Translate »