ग्रामीण की समस्या को प्राथमिकता दे -जिलाधिकारी

2020 से पहले करे पुल का निर्माण
*
तरिया क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था की उठी आवाज

कोन/सोनभद्र- (नवींचन्द)जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मझिगवां में चल रहे पुल निर्माण का जायजा लिया वही जिलाधिकारी ने कार्य मे तेजी लाने की सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया उन्होंने कहा कि हल हाल में 2020 तक पुल का निर्माण हो जाय वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनौउर अली ने चाचीकला, मझिगवां,नकतवार में कोई दूरसंचार की व्यवस्था नही होने पर जिलाधिकारी से मोबाइल टावर स्थापित कराने की गुहार लगाई इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला थाना कोन का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का जायजा लिया और साफ-सफाई के निर्देष दियें।इस मौके पर उन्होंने थानाध्यक्ष कक्ष, रिजर्ब बैरक, आरओ प्लांट/षुद्ध पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था, थाना-सुरक्षा की व्यवस्था, कम्प्यूटर कक्ष, थाना दफ्तर, किचन, पुरूष व महिला बंदी गृह के साथ ही भूमि विवाद रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर, जन समस्या रजिस्टर, रजिस्टर नं0-4, दुराचारियों के सूची का परीक्षण किया।जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाष राय, थानाध्यक्ष कोन राजेश सिंह, को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि जमीनी विवाद का निस्तारण गंभीरता के साथ ही संजीदगी से किया जाय।जो प्ररकण निस्तारित हो जांय, उनको दुबारा दर्ज न किया जाय, बल्कि भूमि प्रकरण का मूल रूप से समाधान किया जाय,ताकि विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने पाये वही ग्रामीणों की समस्या सुनी जिसमे क्षेत्र में इन दिनों विधुत व्यवस्था को जिला पंचायत सदस्य विमलेश यादव ने बताया और बिजली एक हफ्ते से आँख मिचौली कर रही है वही लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने कोन विंढमगंज मार्ग की निर्माण व नाली निर्माण की समस्या रखी जिसको जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखने का निर्देश दिया इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय,लक्ष्मी कुमार जायसवाल,विकलेश,विनय कुमार, जगरनाथ पासवान आदि मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »