
सर्वेश कुमार
शाहगंज।सोनभद्र- विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत ईनम मे स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को लखनऊ की टीम के द्वारा गांव मे साफ-सफाई का निरीक्षण करने आई टीम के सामने युवक के द्वारा शिकायत करना भारी पड़ गया। ग्रामीण मुन्नालाल जायसवाल ने बताया कि टीम के द्वारा सफाई व्यवस्था के बारे मे पुछने पर मेरे द्वारा बताया गया कि गांव में कचरे का डिब्बा नही रखा गया है और गांव में सफाई भी नही होता है इस बात से क्षुब्ध होकर पंचायत मित्र महेन्द्र विश्वकर्मा नाराज हो गए। और रात्रि में टीम के सामने शिकायत करने वाले युवक को बाजार से घर जाते समय पंचायत मित्र व अन्य अपने घर के सामने रोककर मारने लगे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी आती दिखाई दी और भागते युवक ने अपनी जान बचाई और युवक के तहरीर पर पुलिस ने दबिश देकर पंचायत मित्र सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 323,504,506,353 धाराओं में जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal