सोनभद्र। प्रदेश सरकार द्वारा नौ अगस्त को 22 करोड़ पौधरोपण किया गया, तो वही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कचहरी परिसर में उच्च न्यायालय एवं यूपी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायधीश और अधिवक्ताओ व न्यायिक कर्मचारियों द्वारा 150 वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने कहा कि जनपद न्यायालय , आवासीय परिसर एयर वाह्य न्यायालय में वृक्षारोपण किया गया है। पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए और इन रोपित पौधों का देखभाल भी करना होगा। इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा कि वह बगैर ट्रीगार्ड के पौधों देखभाल करे और पशुओ के चरने से बचाये।
इस अवसर पर अपर सत्र जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम जय प्रकाश तिवारी , प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अशोक कुमार , अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी सन्तोष कुमार गौतम , एफटीसी नेत्रपाल सिंह , मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट सुनील सिंह , प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सिविल जज महेंद्र कुमार द्वितीय , सिविल जज जूनियर डिवीजन सुनील शेखर , विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट आरएन पाण्डेय ,
सोनभद्र बार ऐसोसिएशन रमेश राम पाठक , डीएफओ संजीव कुमार सिंह , महामंत्री विनोद शुक्ला , ओमप्रकाश त्रिपाठी , उमेश मिश्रा व न्यायालय के विभिन्न कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal