दुद्धी- युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के द्वारा दुद्धी ब्लाक के गुलालझरिया ग्राम पंचायत के काला पानी सरकारी बंधी पर गुरुच व हरदोई का पौधा लगाकर इसके महत्व के बारे मे विस्तार से समझाया गया।
वही पौधरोपण कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथी दुद्धी कोतवाली के कोतवाल श्री अशोक कुमार सिंह व क्षेत्रीय क़ानूनगो ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के दौरान कोतवाल श्री सिंह व क़ानूनगोह ने संयुक्त रूप से युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं को सराहते हुए बताया कि पौधरोपण तो पूरे जिले भर में हो रहा है। लेकिन औषधीय पौधे का पौधरोपण अभी पहली बार युवक मंगल दल के कार्यकताओ के नेतृत्व में किया जा रहा है। जो कि काबिले तारीफ है।सभी लोगों को जीवन यापन करने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता होती हैं।और आक्सीजन पेड़ पौधों से मिलता है। आज पौधों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही औसत से कम बारिश हो रही है।उन्होंने यह भी बताया की पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है।उससे भी बड़ी बात है उसका संरक्षण कर पाना पौधे तो प्रत्येक वर्ष लगाये जाते हैं।
लेकिन संरक्षण के आभाव में काफी पौधे दम तोड़ देते हैं। युवक मंगल दल के दुद्धी ब्लाक के प्रभारी श्री त्रिभुवन यादव ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सौरभकान्त पति तिवारी व जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाकर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।ये जो आज औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। इससे कई बीमारियों से निजात मिलता है।पशुओ के लिए बहुत जरूरतमन्द दवा है सभी ग्रामीणों को लोकेशन बता दिया गया है कि किस बंधी पर पौधा है वहाँ से आसानी से पौधा लेकर उपचार कर लेंगे ऐसे जंगलो में जाकर खोजना पड़ता लेकिन गाँव में ही इस औषधी को लगा देने पर सभी लोगो को आसानी से मिल जाएगा और एक तरह से परोपकार भी हो जाएगा श्री यादव ने बताया कि आज अपने ग्राम पंचायत से इसकी पहल की गई अब पूरे दुद्धी ब्लाक में पौधरोपण कार्यक्रम करके जिलाप्रशाशन के लक्ष्यों को पूरा करेंगे।इस मौके पर देवराज सिंह अजय यादव अखिलेश उमाशंकर रामआसरे प्रांजल प्रताप लल्लन कुशवाहा श्यामबिहारी गुलाबचन्द लालमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal