सोनभद्र। श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिये रविवार को हजारों की संख्या में डाकबम कांवरियों का जत्था ऐतिहासिक विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित राम सरोवर तालाब से जल लेकर उमामहेश्वर के जलाभिषेक के लिए शिवद्वार धाम के लिए रवाना हुआ।

डाक बम कांवरिया विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर सभी दौड़ते हुए लगभग 80 किमी की दूरी तय करके पहुचते है।इस महाअभियान में नौयुवको के सभा बच्चे और महिलाओ ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। डाकबम कावरियों में महिलाओ की भागीदारी लीगी के आकर्षण का केंद्र रही, क्योकि 80 किलोमीटर की यात्रा दौड़कर पूरी करना उनके अदम्य साहस का द्योतक है।इस दौरान दर्जनों समाजसेवियों द्वारा स्टाल लगाकर डाक बम कावरियों की सेवा के लिए केला,सेव,पानी समेत अनेक सामग्रियां भी लगाई गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal