राजकीय महाविद्यालय में असमर्थ छात्र -छात्राओं का NITI एनजीओ के द्वारा फीस किया गया जमा

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)ओबरा राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढाई छोड़ने पर मजबूर होने वाले के हित में एक नई पहल का शुभारंभ हुआ।

शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में न्यू इनिशिएटिव टू ट्रांसफॉर्म इंडिया NITI (एन जी ओ) के इवेंट “परिवर्तन” के तहत अपनी फ़ीस भरने में असमर्थ महाविद्यालय की दो छात्राएं बी ए प्रथम वर्ष की कुo वंदना और रिंकू का पूरा कॉलेज फ़ीस दिया।यह एन जी ओ मुख्य रूप से सरकार की नीति शिक्षा के अधिकार 2009 पर आधारित है।इसके सदस्यों ने अपनी बचत से हर विद्यालय या महाविद्यालय में दो छात्र/छात्रा को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है।छात्राओं को फ़ीस देने के दौरान एन जी ओ के सदस्य मिथलेश अग्रहरी, मनोज कुमार प्रजापति, अश्वनी मिश्रा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव, अनुपम त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

Translate »