सिंचाई विभाग
22 करोड़ वृक्षारोपण महाकुंभ में सिंचाई विभाग 12 लाख पौधा रोपण करेगा।
वृक्ष बादलों को आमंत्रित कर वर्शा का उपहार देते है।
मा0 धर्मपाल सिंह,
सिंचाई मंत्री उ0प्र0।
बरेली/लखनऊ 09 अगस्त, 2019।
योगी सरकार के अति महत्वपूर्ण अभियान वृक्षारोपण महाकुंभ से अंतरराश्ट्रीय क्षितिज पर भारत का हरियाली परचम लहराएगा यह विचार श्री धर्म पाल सिंह मा0 मंत्री सिंचाई, सिंचाई यांत्रिक, लघु सिंचाई एवं भूजल विभाग ने आज बरेली में प्रातः 09 बजें 22 करोड़ वृक्षारोपण अभियान एवं गांधी उपवन स्थापना समारोह में विषिश्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये। आपने कहा कि वृक्ष स्वाभाविक रूप से बादलों को आकर्शित करते है जिससे वर्शा होती है जिससे सर्वत्र हरियाली एवं खुषहाली फैलती है। सिंचाई मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी ने इस कार्यक्रम को जन आन्दोलन बनाने के लिए न केवल जनपद स्तर अपितु गांव सभा स्तर पर मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जनता जनार्दन के सहयोग से वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। निःसन्देष इसके सुखद परिणाम आयेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि यह परम सौभाग्य का विशय है कि इस समारोह में बरेली के तीनो मा0 मंत्रीगण एवं मा0 सांसद, मा0 विधायक व अन्य मा0 जनप्रतिनिधि एक साथ वृक्षारोपण किया है।
सिंचाई मंत्री ने कहा इस अभियान में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग 12 लाख पौधारोपण कर अपनी सहभागिता कर रहा है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संतोश गंगवार, केन्द्रीय राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, श्रम एवं रोजगार भारत सरकार एवं विषिश्ट अतिथि के रूप में मा0 सिंचाई मंत्री श्री धर्म पाल सिंह एवं मा0 वित्त मंत्री श्री राजेष अग्रवाल ने समारोह की षोभा बढाई। समारोह में मा0 सांसद आंवला श्री धर्मेन्द्र कष्यप एवं मा0 विधायक अरूण सक्सेना आदि जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस समारोह में उ0प्र0 सरकार की तरफ नामित मण्डल प्रभारी के रूप में श्री टी0 वेंकटेष, प्रमुख सचिव सिंचाई जल संसाधन विभाग एवं परती भूमि विकास ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त बरेली मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लेकर वृक्षारोपण किया।