सोनभद्र। जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर सोनभद्र में शैक्षणिक सत्र 2020 कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर निशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
उक्त जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट के साथ ही विद्यालय की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक उपलब्ध है वेबसाइट पर दिनांक 1 जुलाई 2019 से 15 सितंबर 2019 तक निशुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है 11 जनवरी 2020 को 11:30 बजे से 1:30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों की पात्रता को लेकर विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जनपद में सरकारी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 6 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थी सत्र 2019 में जनपद सोनभद्र के किसी सरकारी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5 में पूर्ण सत्र अध्ययनरत होना चाहिए ग्रामीण कोटा के अंतर्गत नामांकन हेतु अभ्यर्थी को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा 3 4 एवं 5 में पूर्ण सत्र अध्ययन किया हुआ होना चाहिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि दिनांक 17 से 11 के बीच होनी चाहिए जिस ने बताया कि अभ्यर्थी किसी भी परिस्थिति में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकता है गत वर्ष 5905 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए हुए थे नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 15% का लक्ष्य निर्धारित किया गया है