इस्लामाबाद. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध खत्म करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई। बैठक में भारत के साथ कूटनीतिक संबंध और द्विपक्षीय व्यापार खत्म करने का निर्णय लिया गया।
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजने का फैसला किया है। वहीं पाकिस्तान ने अपना अगला राजदूत भारत नहीं भेजने का निर्णय लिया है। भारत के साथ जुड़े मामलों को देखने के लिए कमेटी बनाई गई है।अनुच्छेद 370 के मामले पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद का संयुक्त सत्र भी बुलाया था। यहां पाकिस्तानी सांसद भारत के विरोध में काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal