ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे)ओबरा राम मंदिर प्रांगण में राम मंदिर एंव मानस भवन समिति के तत्वावधान में बैठक आहुत की गयी।बैठक में श्रावण माह के अन्तिम सोमवार 12 अगस्त को बाबा बर्फानी के दर्शन पुजन हेतु बर्फ से निर्मित अमरगुफा व शिवलिंग की झाँकी कार्यक्रम की सकुशल सम्पन्नता के लिए रणनीति तैयार की गयी,

जिसमें दर्शन उपरान्त श्रध्दालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा। बताते चलें कि कई वर्षो से आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शनार्थीयों का तांता लगा रहता है। प्रबंधन समिति द्वारा आस्थावानों को चंदन लेप भी किया जाता है, कई मीटर लम्बी गुफा के ईद-गिर्द भी बर्फ का आच्छादन अदभुत शीतलता प्रदान करता है, मानों शिवालय में प्रवेश करने का अनोखा अाभास होता हो। वहीं भक्तो व समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा गगनभेदी जयकारों से पुरा प्रांगण गुंजेमान हो जाता है। घण्टों चलने वाले इस आयोजन से पुरा नगर भक्तिभाव की रसधार में आनन्दित दिखायी देता है। बैठक में सुनित खत्री, नीलकांत तिवारी, गिरीश सिंह, आलोक भाटिया, बृजेश तिवारी, आशीष तिवारी,पवन जिन्दल, बंटी सिंह, जगमिंदर अग्रवाल ,सुशील सिंह, निलेश मिश्रा, जगमेन्द्र अग्रवाल,अनवेश अग्रवाल, नन्दलाल सेठ, रिषि, शिवम्, अमित गुप्ता, समीर माली, रामदेव, प्रमोद, सुनील अग्रवाल, मौजुद रहे |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal