चैनपुर का सचिवालय भवन खंडहर मे तब्दील

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद) विकास खंड के चैनपुर मे रामकेश्वर दुबे के घर के सामने वर्षो पहले लाखो की लागत से बना सचिवालय भवन मरम्मत की अभाव मे अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ।सचिवालय भवन के दरवाजे टुट कर समाप्त हो गये है सचिवालय भवन की बाउड्री दिवाल भी टुट रही है । बाउड्री का गेट न होने से आवारा पशुओं के रहने का अड्डा बन गया है ।सचिवालय भवन के भीतर गोबर से पटा गन्दगी ब्याप्त है। देख रेख व मरम्मत व सफाई के आभाव मे सचिवालय भवन पुरी तरह खन्डहर मे तब्दील हो जा रहा है। जब सचिवालय भवन बना तो ग्रामिणो को काफी खुशी हुई थी कि अब ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम सचिव सचिवालय भवन पर उपस्थित रहेगे व व अपनी समस्याओं को लेकर भेट करने की फजीहत दुर होगी । लेकिन ग्रामिणो की सोच संबन्धित अधिकारी व ग्राम प्रधान की लापरवाही से ग्रामिणो की मन्सा चकनाचुर हो गया। ग्रामिणो ने सचिवालय भवन की मरम्मत व साफ सफाई के साथ सम्बन्धितो को समय पर उपस्थित होने की माग की है। जिससे ग्रामिणो को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी व अपनी समस्याओं को कह सके।

Translate »