कोन/सोनभद्र(नवीन चंद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला हडवरिया में 23 जुलाई दिन मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे मृतक उदय पासवान(40वर्ष)पुत्र स्व.राजमन पासवान की हत्या दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से वॉर करके कर दी गयी थी।हत्या के बाद मृतक की पत्नी तारावती देवी ने कोन थाने में तहरीर दी थी

जिसमे मृतक के बड़े भाई किशोरी पासवान पुत्र स्व.राजमन पासवान,उसकी बेटी,पत्नी व् पुत्रगड़ द्वारा जमीनी विवाद को लेकर उसके पति की हत्या की बात कही गयी थी।तारावती देवी के तहरीर के आधार पर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने मु.अ.स. 72/19,धारा 147,148,149 व् 302 के तहत किशोरी पासवान पुत्र स्व.राजमन पासवान,अनीता पत्नी किशोरी,चंदा देवी पुत्री किशोरी,विशाल पुत्र किशोरी,राहुल पुत्र किशोरी,रोहित पुत्र किशोरी निवासी हड़वरिया थाना कोन पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया था।

घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों में से राहुल व् चंदा देवी को सिर्फ घटना के बाद 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने कोंन थाना क्षेत्र के कचनरवा बाजार से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने घटित घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का मुख्य कारण चंदा देवी के ससुराल वालों को मृतक उदय पासवान द्वारा चंदा के चरित्र को गलत बताते हुए उसके ससुराल वालों को बार बार भड़का दिया जा रहा था

जिससे चन्दा के ससुराल वाले चंदा को अपने यहाँ ले जाने से इंकार कर देते थे जिसके वजह से चन्दा अपने पिता के घर पिछले लगभग ढाई साल से रहती थी।जिससे छुब्द होकर मृतक उदय पासवान की हत्या कर दी गयी।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा,आरक्षी अभिषेक सिंह,इंद्रेश यादव व् महिला आरक्षी पूजा गौतम शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal