अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार पहुंची सोनभद्र
सोनभद्र। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्व परिषद की सचिव रेणुका कुमार जिले में उभ्भा कांड की जांच करने के लिए पहुंची। बुधवार की सुबह सोनभद्र कलेक्ट्रेट पहुंच कर पत्रावलियों को खंगाला। उभ्भा नरसंहार मामले में अभी तक कुल मिलाकर 34 गिरफ्तारी की जा चुकी है।
सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के मूर्तिया (उभ्भा) गांव में 17 जुलाई को हुए नरसंहार में कार्रवाई काफी तेजी से हो रही है। इस नरसंहार के लिए अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में जांच कमेटी बुधवार को सोनभद्र पहुंची है। जांच टीम में अपर मुख्य सचिव राजस्व के अलावा प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, कमिश्नर विंध्यांचल मंडल आनंद कुमार सिंह शामिल हैं।उभ्भा नरसंहार मामले में गिरफ्तार लोगों में 16 नामजद अभियुक्त हैं, जबकि अज्ञात अभियुक्तों में से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नामजद लोगों में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सिंह, गणेश, विमलेश, धर्मेंदर, नीरज राय, कोमल सिंह, अशर्फी, प्रमोद, ओमप्रकाश, निधिदत्त व देवदत्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दीनानाथ, रामधनी, हरिश्चंद्र, फूलचंद्र व विजय को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा अज्ञात लोगों में शीतला प्रसाद, प्रदीप, चंदन सिंह, सतीश, सुरेश कुमार, आशुतोष, राजीव कुमार, दिनेश, हनुमान, अशोक कुमार, गोलू, धर्मेंद्र कुमार, विपुल कुमार, विजय कुमार, रामकेश, वागेन्द्र, सुरेंद्र व लुल्लर को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से वागेन्द्र मिर्जापुर जिला के मड़िहान थाना क्षेत्र के लेदुकी गांव का निवासी है, जबकि अन्य 33 गिरफ्तार लोग मूर्तिया, सपही गांव के निवासी हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal