
अनपरा तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में हिन्दू राष्ट्रवाद के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समशेर सिंह ने बाल गंगाधर तिलक के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकमान्य तिलक के विचार से प्रेरित होकर स्वाधीनता संग्राम में अनेक भारतीयों ने प्रतिभाग किया। बाल गंगाधर तिलक के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति हेतु दृढ़ता से आगे बढना चाहिए ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी, गिरीश नारायण शुक्ल, अशोक कुमार सिंह , मनु श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं छात्र उपस्थित थे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal