सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मरसड़ा गांव में सीलिंग की जमीन पर दलित आदिवासियों ने झोपड़ी लगाई।जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने अवैध कब्जा करने वालो की कोतवाली ले आई।
इसके बाद सैकडों की संख्या में आदिवासी कोतवाली थाना पहुच कर मौके से पकड़े गए लोगों को छोड़ने को बाध्य कर दिए।बताते चलें कि मरसड़ा गांव में देवानन्द पाठक की जमीन सीलिंग की थी, जिसपर कोर्ट में मुकदमा चल रहा रहा, उस पर गत दो दिनों से
अवैध झोपड़ियों को लगाने का कार्य चल रहा है।आज प्रशासन ने मामले की गम्भीरता समझते हुए अवैध झोपड़ियां लगाने वाले लोगों को पुलिस थाने ले आयी ।लेकिन सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने कोतवाली गेट घेर लिया। एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह के समझाने पर ग्रामीण नही माने।अंत में मौके से पुलिस ने जिनको उठाया था ,उनको छोड़ दिया ।लेकिन इस बीच नेतृत्व कर रहे प्रधान अजय कुमार ने लिखित रूप से झोपड़ियो को हटवाने का समझौता पीड़ित पक्ष से किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक झोपड़ियों को हटाया नही जा सका था।गांव में तनाव का माहौल है।कोतवाली परिसर में कई थानों की फोर्स व एसपी सलमान ताज पाटिल भी मौजूद रहे।मामला 74 बीघे सीलिंग की जमीन जिसपर मुकदमा चल रहा बताया गया है।