
लंदन ।ब्रिटिश चांसलर फिलिप हेमंड ने कहा कि बोरिस जॉन्सन अगर ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हेमंड ने कहा कि ब्रेक्जिट पर कोई समझौता नहीं होगा जिसे एक विकल्प के तौर पर जॉन्सन ने खुला रखा है। उन्होंने कहा कि मैं इस पर कभी हस्ताक्षर नहीं कर सकता हूं। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने यह सोचा है कि उन्हें अगले सप्ताह बर्खास्त किया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि वह बुधवार को थेरेसा मे को इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने बीबीसी के एंड्रयू मार से कहा कि उन्होंने पीएमक्यू के बाद इस्तीफा देने की मंशा जताते लेकिन इससे पहले ही मे ने आधिकारिक तौर पर पद छोड़ दिया। हेमंड ने कहा कि यह आवश्यक है कि अगला प्रधानमंत्री और चांसलर ब्रेक्जिट नीति पर एक मत हो।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal