
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ दिलचस्प ट्वीट किए हैं।इन ट्वीट के माध्यम से पुलिस ने अपराधियों को एक तरह से चेतावनी भी दी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ दिलचस्प ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट के माध्यम से पुलिस ने अपराधियों को एक तरह से चेतावनी भी दी है।रविवार को यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में ख़त्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में!’
यूपी पुलिस के इस ट्वीट के साथ एक पुराना ट्वीट भी अटैच है, जिसमें अमरोहा की घटना का जिक्र है। दरअसल, पुलिस और अपराधियों की भिड़ंत में एक अपराधी और कॉन्स्टेबल घायल हो गए थे. बाद में अपराधी की मौत हो गई. यह अपराधी संभल पुलिस की हिरासत से भागा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal