सोनभद्र।राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ जहां नालियो के जाम होने की वजह से बरसात का पानी सड़को पर आ गया,जिसके कारण राहगीरों को चलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही दूसरी तरफ वारिश के वजह से महीनों से बन्द पड़े हैण्डपम्प और समर सेबल लेयर आने की वजह से पानी देने लगे है ,जिसको लेकर लोगो मे खासा खुशी बनी हुई है।बताते चले मि बीती रात से ही झमाझम मानसूनी बरसात नगर समेत आस-पास के गांवो में हो रही है,जिसके बाद भीषण गर्मी और पेयजल संकट से नगर वाशियो को निजात मिल गयी है,वही नगर पालिका द्वारा समय से नालियों की सफाई नाही कराए जाने से नालियों का पानी सड़को पर आ गया है,जिसको लेकर राहगीरों को चलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही दूसरी तरफ बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल गए है क्योंकि इस समय खेती का समय चल रहा है,जिसके लिए पानी की जरूरत पड़ती है,समय से पानी मिलने से किसान धान की रोपाई के लिए तैयारियां करने में जुट गए है।