सोनभद्र।राजस्व संग्रह अमीन संघ के बैनर तले अमीनों ने बिना कारण व नोटिस दिए ही निलंबित किए गए संग्रह अमीन लालजी उपाध्याय को बहाल करने की मांग को लेकर शनिवार को सदर तहसील प्रदर्शन में कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। चेतावनी दिया कि जब तक निलंबन वापस नहीं हो जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। अमीनों ने कहा कि मांग पूरा नहीं हुई तो कल से तीनों तहसील के अमीन कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू कर देंगे।
अमीन संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि चेतक इंटर प्राइजेज के नाम जारी वसूली प्रमाणपत्र 124950000 करोड़ रुपये सापेक्ष बकायेदार के पृथक-पृथक चेक के माध्यम से वसूली गई धनराशि को संग्रह व्यय के मध्य में अलग-अलग अमीनों के चालान के माध्यम से कराने के आरोप में बीते दिनों अमीन लालजी उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य संग्रह अमीनों से स्पष्टिकरण मांगा गया है। जबकि सच्चाई यह है कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी के निर्देश पर गठित संग्रह अमीनों की टीम ने कंपनी की कुर्की की थी। बावजूद इसके लालजी के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। जिला मंत्री विनोद यादव ने कहा कि जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर गोविद गिरि, अमरनाथ पाठक, विनोद पांडेय, विनय गुप्ता, प्रेमनाथ, राकेश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, गोपाल यादव आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय पाठक व संचालन तहसील मंत्री संतोष धर द्विवेदी ने किया।