दुद्धी ।(भीम कुमार) संयुक्त बार संघ के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एस डी एम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।अधिवक्ताओं का हुजूम कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए तहसील समाधान दिवस में पँहुचे जहां जमकर नारेबाजी करते हुए एस डी एम की जल्द स्थानांतरण की मांग की वर्ना ए डी एम कोर्ट का भी बहिष्कार करने की चेतावनी देते। अधिवक्ताओं ने दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि एस डी एम दुद्धी का वादकारी अधिवक्ताओं के साथ गैर जिम्मेदराना रवैया हैं जिससे अधिवक्ता काफी आक्रोशित हैं कहा कि जो न्याय आसानी से मिल सकती हैं वह भी वादकारियों को नही मिल रही हैं ।एस डी एम की कार्य शैली से नाराज अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल 29 जून को जिला अधिकारी से मिलकर एस डी एम को तत्काल हटाने की मांग की थी लेकिन मंगलवार को दुद्धी तहसील दिवस पर देखकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और कचहरी परिसर से जुलुस निकाल कर नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस पर पहुचकर ए डी एम उमाकांत त्रिपाठी से तत्काल दुद्धी एस डी एम को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे ।ए डी एम ने अधिवक्ताओं से कहा कि आपकी ज्ञापन से जिला अधिकारी को अवगत कराया जायेगा ।
इस दौरान दुद्धी बार अध्यक्ष कुलभुषण पाण्डेय ,सचिव आनन्द गुप्ता ,रामदुलारे ,विष्णु,अजय रत्नेन्द्र ,रामपाल जौहरी,जितेंद्र श्रीवास्तव ,राम अजोर भारती ,सुभेष मौर्या सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।