बीएचयू के डॉक्टरों ने सिरसोती में कैम्प लगाकर किया मरीजो का इलाज

बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) सेवा कुञ्ज आश्रम कारीडाँड़ चपकी के पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेले के तहत वाराणसी बी एच यू से आए चिकित्सको की टीम ने सोमवार को एम पी के समीपी बार्डर स्थित सिरसोती व टोला कोडार में कैम्प लगाकर ग्रामीणों का निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण किया।दोनों स्थानों के कैम्पो में कुल 300 लोगो का परीक्षण किया गया

जिसमें कुछ ग्रामीणों को गम्भीर रोग पाए जाने पर बी एच यू के लिए रिफर किया गया वही सामान्य रोगियो को इलाज कर निःशुल्क दवाइयां दी गई।कोडार टोला में डॉ शंकर कुमार विश्वास,सिरसोती के ऋतज,सिल्की श्रीवास्तव डॉक्टरों की टीम ने बताया की गांवो में रोग से बचाव के लिए उपाय बताए गए जिसे अपना कर स्वस्थ रहा जा सकता जो छोटी छोटी सावधानियों से बचा जा सकता है।उन्होंने बताया कि रिफर किए गए रोगियो का इलाज बी एच यू में भी इसी पर्ची पर निःशुल्क इलाज किया जाएगा ।

इस मौके पर अनील त्रिपाठी,सन्दीप गुप्ता,बिकास कुमार मंगला, गोपाल प्रसाद गुप्ता,ग्राम प्रधान सिरसोती ब्रह्मा नन्द,कृष्ण मुरारी आदि मौजूद रहे।

Translate »