मारकुंडी मिक्सर प्लांट मे रहवासियों का धरना प्रदर्शन

-भूमि स्वामी ने तीन दिनों के हटवाने का दिया आश्वासन पर माने रहवासी।-एसडीएम सदर ने तय सीमा के अन्दर ना हटाने पर मुकदमा दर्ज कर सीज करवाने का रहवासियों को दिया फोन से आश्वासन।गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के मारकुडी ग्राम पंचायत के करगरा मोड के सामने स्थित लम्बे समय से संचालित मिक्सर पंलाट के रहवासियों का गुस्सा फुट पडा रविवार को सुबह आस-पास के रहवासियों ने स्थानीय नेताओ के साथ मिलकर मिक्सर प्लाट का घेराव कर प्रर्दशन किया। मामला बढता देख मिक्सर पंलाट के भूमि स्वामी व पूर्व प्रधान तेजधारी यादव ने तीन दिन के अन्दर मिक्सर पंलाट हटाने व मिक्सर पंलाट पर कोई गिट्टी व अन्य सामग्री नही गिराने का आश्वासन पर रहवासी माने।वही दूसरी और ज्ञापन लेने के लिए उपजिलाधिकरी सदर के निर्देश पर क्षेत्रिय लेखपाल गोपाल कुशवाहा ने ज्ञापन लिया।धरना प्रदर्शन के एक प्रतिनिधि के फोन पर आश्वासन दिया कि तय समय के अदर मिक्सर पंलाट ना होने पर भूमि स्वामी व संम्बधित ठेकदार पर मुकदमा दर्ज करा कर सीज की कार्रवाई कि जाएगी।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टामबाबा,उधम यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डा0आर के शर्मा, संतोष सिंह उर्फ श्रीनाथ,विनय कुमार, ह्रदयनारायण गुप्ता,प्रेमचंद गुप्ता,प्रमोद सोनी,अजय जायसवाल,संतोष तिवारी, सुनील कुमार,पंकज कुमार,रोहित सिंह,आदित्य सिह गोविन्दा,हीराप्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »