डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकराई।कार सवार चालक घायल। घायल को एंबुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम लगभग पांच बजे कार सवार बभनी से सोनभद्र की ओर जा रहा था, की तेलगुडवा के आगे पंहुचते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके विपरीत पटरी से जा रही ट्रक से टकराने के बाद वापस डिवाइडर में टकराकर छतिग्रस्त हो गई।घटना में कार चालक डा0 दिनेश कुमार(34)पुत्र डा0 विजय भारत निवासी चपकी मामूली चोट के साथ घायल हो गए।राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए चोपन सीएचसी भेज दिया गया।कार को देखकर कहावत प्रतीत होता है की जाको राखे साईयॉ मार सके ना कोय|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal