सोनभद्र।तीन दिवसीय योग और आयुर्वेद शिविर का आयोजन सोनांचल सेवा मंच सहयोग और पतंजलि योग समिति और युवा भारत के तत्वावधान से निःशुल्क योग और आयुर्वेद शिविर का आयोजन 28 जून से 30 जून तक स्वामी रामदेव के शिष्य योगाचार्य,आचार्य अजय कुमार पाठक जी के सानिध्य में
खैरेटिया के प्राथमिक स्कूल में नियमित चल रहा है।
आज शिविर के कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान महेश जायसवाल और सोनांचल सेवा मंच के अध्यक्ष अशोक यादव और पवन यादव ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ग्राम प्रधान महेश जायसवाल और संस्था के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा आचार्य गुरु अजय कुमार पाठक के माध्यम से पहली बार गाँव -गाँव मे घूम- घूम कर योग और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से आदिवासी जनता को स्वास्थ्य लाभ देकर असली समाजसेवा की मिसाल पैदा की है। साथ ही साथ इनके योग के माध्यम से गांव में कई रोगों का इलाज भी योग से किया जा रहा है ।छात्र नेता पवन यादव ने कहा कि युवाओ को योग के माध्यम से सही रास्ते पर लाकर आचार्य अजय पाठक ने असली राष्ट्र निर्माण का काम किया है, जिसके लिए हम सभी लोग इनके और पतंजलि संस्था के आभारी रहेंगे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग शिक्षक आयुष बंसल, सचिन,पीयूष, राहुल,रतन, ऋतिक, नीरज,मृत्युंजय, विक्की, ध्रुव,सोनांचल मंच के डॉ.अनिल शर्मा,मनोज वर्मा,सन्तोष प्रजापति ,मनोज जैसवाल,विकाश,अनिल गोंड और समस्त ग्रामवासि उपस्थित रहे।