हैण्डपम्प पर कब्जा करने वालों पर बीडीओ ने एफआईआर दर्ज कराने की दी अमुमति

दुद्धी/सोनभद्र(भीमकुमार) दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के डुमरा गांव में महेंद्र कुशवाहा नामक युवक ने सरकारी हैंडपंप पर जबरजस्ती दबंगई कर अपना अधिकार जताते हुए कब्जा कर लिया था।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को ग्रामीणों ने कई बार दिया था। जिसके बाद में दबंग युवक ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर सरकारी हैण्डपम्प का नल व हैंडल निकाल दिया और उसमे अपना पर्शनल समरसेबल डालकर स्वयं पानी का उपयोग करने लगा था। जिसे आज बीडीओ ने उक्त दंबग पर एफ आई आर के निर्देश दिए है। ग्रामीणों ने बताया की गर्मी के दिनों में गांव के ज्यादातर हैण्डपम्प पानी छोड़ दिता है। जिससे कुछ हैण्ड पम्प पानी दे रहा है।उस पर भी दबंग लोग कब्जा कर लिये है। यहाँ तक कि समरसेबल निकालने के लिए ग्रामीणों ने प्रधान से कई बार कहा पर पर समरसेबल नहीं निकाला गया। जिसको लेकर के यह मामला थाना तक गया पर सुलझ नहीं सका। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत दुद्धी वीडीओ प्रदीप कुमार पाण्डेय से किया तो वीडीओ ने तत्काल ग्राम विकास अधिकारी यसवंत गौतम से स्थलिय जांच कराकर हैंडपंप मे लगे हुए समरसेबल पर नाराजगी जताई और इसकी रिपोर्ट वीडीओ ने लेकर समरसेबल लगाने वाले महेंद्र कुशवाहा व चम्पा देवी पर एफआईआर दर्ज कराने को अनुमति विन्ढमगंज थाना मे पत्र लिखकर दे दिया है। और खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर सरकारी हैण्डपम्प से समरसेबल निकाल दिया जाएगा और सरकारी है हैण्डपम्प को दुरूस्त कर ग्रामीणों के लिए सरकारी हैण्डपम्प चालू कर दिया जाएगा।

Translate »