सोनभद्र। गत 22 जून, 2019 को मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र कार्यालय में आग लगने, आग लगने के कारणो सहित अग्नि काण्ड से कितनी व किस प्रकार की क्षति हुई की समुचित जॉच व अकलन के लिए 03 सदस्यीय कमेटी का गठन जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने विभिन्न संगठनों व उनके पदाधिकारियों की मॉग पर कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने परियोजन निदेशक डीआरडीए को कमेंटी का अध्यक्ष बनाया है, और डीओं पीआरडी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीके अग्रवाल को सदस्य नामित किया है। उन्होने कमेटी को आदेशित किया कि वे आग लगने के कारणो सहित सभी बिन्दुओं पर जॉच करते हुए अग्नि काण्ड से हुई नुकसानी का समुचित आकलन कर सुस्पष्ट जॉच आख्या एक सप्ताह के अन्दर मुहैया कराना सुनिष्चित करेगे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					