भूगर्भ जल संरक्षण प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)म्योरपुर ब्लॉक के सामाजिक सस्थान बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में लोक विज्ञान संस्थान देहरादून और आश्रम ने संयुक्त रूप से भूजल प्रबन्धन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर दस गांव के 26 युवक्र युवतियों को भूगर्भ जल प्रबंधन की जानकारी दीऔर उन्हें फरीपान गांव में चल रहे जल छाजन समिति के कार्यो का बारीकी से अध्ययन कराया।देहरादून से आये डॉ अनिल गौतम और प्रशिक्षक कुनाल और वर्गीश ने भूजल की आवश्यकता,पानी मापन,पी एच ,टी ड़ी एस मापने का प्रशिक्षण दिया और शुद्ध पानी मापने की जानकारी दी।साथ ही एल बी एस सी सी टी आदि के माध्यम से जल सरक्षण एवं संवर्धन की बात बतायी।डॉ गौतम ने कहा कि आने वाला समय जल संकट का है ऐसे में अभी से हम सब को जल संरक्षण करने का प्रयास करना चाहिए।कहा कि खनन और दोहन से नदियो का पानी सूख रहा है।जल स्तर तेजी से खिसक रहे है। ऐसे में विभिन्न माध्यमो से तालाब कुआ बाउली,बंधी ,में पानी बचाना होगा ।और जल दोहन कम करना होगा। मौके पर प्रेम नारायण,उमेश चौबे ,रमेश यादव,शिव नारायण,केवला दुबे,कालीचरण खरवार, बाबूलाल,सीमा, लीलावती, दीप माला, सुनीता, सुल्तान,संजय, ऋतु आदि ने प्रतिभाग किया।

Translate »