सोनभद्र।विंढमगंज थाना छेत्र के घिवहि रेलवे गेट पर एक मालगाड़ी के चपेट में ट्रैक्टर के आने से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।जिससे रेल महकमे में हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना छेत्र के घिवहि रेलवे गेट नम्बर 50 नेशनल हाइवे रीवां रांची मार्ग पर शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे गेट बंद होने के कारण एक ट्रैक्टर खड़ी थी।जिसमें बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बोलेरो विंढमगंज की तरफ से आकर खड़ी ट्रैक्टर में पीछे से जोर से टक्कर मार दिया।जिससे पहले से खड़ी ट्रैक्टर गेट तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा फांसी।जब तक आस पास के लोग व गेटमैन ट्रक पर फंसे ट्रैक्टर को निकालने की ब्यवस्था करते तब तक चोपन से गढ़वा की तरफ जा रही मालगाड़ी के चपेट में ट्रैक्टर आ गई।और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।दुर्घटना के बाद मालगाड़ी घिवहि गेट नम्बर 50 पर ही खड़ी हो गई।जिससे रीवां रांची नेशनल हाईवे मार्ग जाम हो गया।इधर इस तरह की घटना की सूचना मिलते ही पूरे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।ट्रैक्टर में टक्कर मारने के बाद बोलेरो पीछे मोड़कर ग्रामीण रास्ते से फरार हो गया।मौके पर पी डब्लू आई,ए ई इन,ट्रक मैन समेत दर्जनों रेल महकमे के लोग घटना स्थल पर पहुंच जाँच पड़ताल में जुट गई।इनसेट-घट सकती थी बड़ी घटना।महुली(सोनभद्र)विंढमगंज थाना छेत्र के घिवहि गेट पर शनिवार की रात हुई घटना के समय अगर चालक, मजदूर ट्रैक्टर पर ही बैठे होते तो एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।चूंकि बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर चालक समेत आधा दर्जन मजदूर बैठे थे।जो ट्रैक्टर में बोलेरो के टकराने के बाद सभी चालक समेत मजदूर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए थे।इनसेट-कड़ी मसक्कत के बाद दो घण्टे बाद चालू हुआ नेशनल हाईवे।महुली(सोनभद्र)विंढमगंज थाना छेत्र के घिवहि रेलवे गेट नम्बर 50 पर शनिवार को रात 11 बजे मालगाड़ी के चपेट में ट्रैक्टर के अ जाने के बाद मालगाड़ी खड़ी हो गई।और रीवां रांची नेशनल हाईवे मार्ग जाम हो गया।विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, एस आई चिंतामणि सिंह मय पुलिस मौके पर पहुँच कर आस पास के देवबंश यादव,रमेश,महेंद्र,भगवान दास,सुनील,अरुण आदि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर व जे सी बी मशीन से छतिग्रस्त ट्रैक्टर के मलबे को रेलवे ट्रैक से हटाकर करीब दो घण्टे बाद एक बजे रात को रीवां रांची मार्ग बहाल किया जा सका।