सोनभद्र(धीरज मिश्रा)सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत कम्हारी की सड़क आज भी खस्ताहाल है। स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत कराये जाने के लिये कई बार आग्रह किया लेकिन ग्राम प्रधान की समस्या के निदान नही कर रहे है।
बता दें की कम्हारी ग्राम की अधिकांश सड़क मरम्मत के अभाव मे ध्वस्त हो गई है। बारिश के दिनों मे इस गांव की सडकों पर चलना स्थानीय लोगों का दुश्वार हो जाता है। बारिश की शुरूआत होते ही सड़क पर पानी अभी से जमा हो गया है।
लोगों का कहना है प्रधान को जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है। लिहाजा आज तक इस ग्राम सभा की सड़कें नही बन सकी। गांव के तमाम लोगों को आज भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ भी नही मिल पा रहा है। आज भी कई घर ऐसे है जो कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे है। जबकि प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, शौचालय आदि का लाभ नही मिल सका है। गांव के सन्तोष, रमेश, कमलेश कुमार, गुड्डू आदि का कहना है की प्रधान को गांव के विकास से कोई रूचि ही नही है।