सोनभद्र। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की समीक्षा बैठक में कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक जिला खनिज निधि से स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द वार्षिक कार्य योजना तैयार कर ली जाय और प्रथम जरूरी कार्यो को तरजीह देकर सुविधाएं मुहैया करायी जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से जरूरी, जरूरतों के काम जैसे- शुद्ध पेयजल, सम्पर्क मार्ग,शिक्षा, स्वास्थ्य व स्थानीय जरूरी मूलभूत सुविधाओं के अलावा मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझायें गये कार्यों को कराये जाय। उन्होंने कहा कि जिला खनिज निधि के धन का सदुपयोग अधिकृत कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जाय। शासन की मंशा के मुताबिक सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, खान अधिकारी के0के0राय, डीपीआरओ आर0के0 भारती, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल व सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal