सहारनपुर जिले के सदर बाजार इलाके में एक युवक ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद महिलाओं ने युवक को जमकर पीटा.
सहारनपुर:
एक ओर जहां योगी सरकार मनचलों और सौदों के खिलाफ एंटी रोमियो अभियान चलाकर कार्रवाई करने की दावे कर रही है, वहीं बेखौफ मनचले न सिर्फ स्कूल आती-जाती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, बल्कि महिलाओं की पर भी फब्तियां कसते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के थाना सदर बाजार इलाके का है जहां कोर्ट रोड पर एक युवक को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. महिलाओं ने उस युवक की जमकर पिटाई की और घंटों तक हंगामा किया. वहीं घटना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने युवक की ओर से मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली है, महिलाओं ने भी तहरीर देकर आरोपी मनचले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह है पूरा प्रकरण :
थाना सदर बाजार के मैडम शोरूम के बाहर सड़क पर जा रही तीन महिलाओं पर एक युवक ने न सिर्फ भद्दे कमेंट पास कर दिए बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ भी की.
इसी बात से नाराज तीनों महिलाओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं गुस्साई महिलाओं ने घंटों तक हंगामा काटा.
मामला बढ़ता देख शोरूम के लोग आरोपी युवक को छुड़ा कर अपने शोरूम में ले गए, साथ ही लोगों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.
वहीं घटना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने युवक की ओर से मारपीट की एनसीआर दर्ज कर ली है.
महिलाओं ने भी तहरीर देकर आरोपी मनचले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal