सोनभद्र। बभनी वन रेंज के दरनखांड गांव में ग्रामीणों ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया, जब ट्रैक्टर को पकड़ा गया तब ट्रैक्टर मालिक और चालक दोनों मौके पर थे, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी को दिया, मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ए.एन.मिश्रा ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिये हैं।
बताते चलें कि जहां एक ओर एस डी एम के द्वारा पांगन नदि के गुलरघाट से चेतावनी देते हुए अवैध बालू परिवहन बंद करा दिया गया ,और वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर भ्रमण किया जाता है। वहीं दूसरी ओर खननकर्ता बेखौफ खनन कराते हुए प्रशासन को चुनौती देते हुए नजर आते हैं।

परंतु इन सभी तथ्यों की जानकारी होने के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा बनाए गए सारे योजनाओं पर पानी फिरता नजर आता है। यदि ग्रामीणों की मानें तो सारी रात नदियों में ट्रैक्टरों की गडगडाहट गुंजती रहती है।इतना ही नही गाँवों में हो रहे विकास कार्य को लेकर हर नदियों से बालूओं का खनन कराते नजर आते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal