रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत रिहंद परियोजना में चल रहे बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम के प्रतिभागी बालिकाओं को विभिन्न प्रशिक्षणों के साथ-साथ क्राफ्ट द्वारा आकार बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस क्राफ्ट प्रशिक्षण द्वारा बालिकाओं की कला को निखार कर पाठ्येत्तर गतिविधियों में भी निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
वर्तमान समय में यह आवश्यक है की बालिकाएँ पढ़ाई के साथ ही विभिन्न पाठ्येत्तर गतिविधियों में भी पारंगत हों जिससे की उनका चौतरफा विकास हो सके एवं वो स्वयं को अधिक से अधिक स्वावलंबी एवं सक्षम बना सकें। इस कार्य में कला के विभिन्न प्रकार उनके सहायक हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये इन बालिकाओं को क्राफ्ट की कला में पारंगत बनाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन रिहंद परियोजना में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमजी) दीपशिखा वर्मा, उप प्रबंधक (पी एंड एस) रूबी सचान, सहायक (मा0 सं0) अनीता चटर्जी द्वारा किया जा रहा है ।