सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर घोरावल ब्लाक के करमा थाना में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।श्री सिंह ने बताया कि हरित क्रांति को बनाये रखने के लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक एवं नीहायत जरूरी है।जिसप्रकार से जीवन चलाने के लिए भोजन और जल की आवश्यकता पड़ती हैं।ठीक उसी प्रकार से स्वास लेने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है।स्वच्छ आक्सीजन पौधे रोपित किये जाने से ही मिल पाना सम्भव है।और सबसे ज्यादा चिंता का विषय यह है कि पौधे की अन्धा धुन्ध कटाई से हमारी प्राकृतिक आपदाओं का त्वरित गति से दोहन हो रहा है।जिसके फलस्वरूप मानसून भी बाधित हो रहा है मानसून नही बन पा रहा है। जिसके कारण वर्षा के स्तर में भी भारी मात्रा में गिरावट आ रहा है।दिन पर दिन जलस्तर निचले पायदान पर जा रहा है।वही युवक मंगल दल के जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित व उपनिरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है।उससे भी बड़ी बात है।पौधे को जीवित रखना जिसप्रकार से पिता पुत्र का सम्बन्ध होता है।ठीक उसी प्रकार से पौधा और पौधे रोपित करने वाले व्यक्ति का सम्बन्ध होना चाहिए । जैसा की जिलाप्रशासन द्वारा भी पौधरोपण किये जाने को लेकर जोरो पर समीक्षा बैठक की जा रही है।जनपद के लोकप्रिय युवा जिलाधिकारी महोदय के अनुसार इसबार जनपद में तीस लाख बासठ हजार पौधे रोपित किये जाने है।और इसको जीवित रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में वालिंटियर तैयार करके पौधे का समुचित देख भाल किया जायेगा। श्री दीक्षित ने बताया कि वालिंटियर लोगो को कार्ड भी जारी किया जायेगा और पौधे बचाने वालो के लिए मनरेगा के अंतर्गत उचित मानदेय की व्यवस्था की जा रही है।जिससे ज्यादा से ज्यादा पौधे बचाया जा सके चूँकि प्रोत्साहन राशी से लोग प्रोत्साहित होकर अधिक से अधिक पौधे बचायेंगे इस मौके पर न्यायपंचायत सिरसिया ठकुराई के अध्यक्ष अजित पटेल,हेडकांस्टेबल महेन्दर यादव,श्रीकान्त राय,अंगद यादव,सुनील,गुलशन,राजेंद्र प्रमोद पाठक,महिला कांस्टेबल नीलमणी पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।