रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) रेनुकुट बस मार्ग पर बखरिहवा से एनटीपीसी स्वागत गेट तक लगभग 20 किलो मीटर सड़क के अनुरक्षण कार्य मे घटिया किस्म की गुडवक्ता विहीन सामग्री लगाए जाने से एक सप्ताह के अंदर ही जगह जगह सड़क उखड़नी शुरू हो गयी है। अनुरक्षण कार्य का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाजार के मोटर गैराज के पास बीजेपी नेता लक्ष्मी कसेरा के घर के सामने रविवार को हुई बारिश से सड़क पर एक फिट जल जमाव हो गया । जलजमाव से लोगो का आवागमन दुरूह हो गया रहवासी लोक निर्माण बिभाग को कोसने लगे और सोमवार की सुबह तक पानी निकाशी न होने के कारण सड़क पर दूर तक पानी जमा रहा। आक्रोशित ग्रामीण अपना दल एस के जिला सचिव डा. रामप्रसाद गोड के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे और सड़क को फिर से बनाये जाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान लोक निर्माण बिभाग के जेई भगवान सिंह से लोगो ने फोन पर शिकायत की तो उन्हों ने आश्वासन दिया कि मौके पर अपना आदमी भेज कर जल जमाव को दुरुस्त कराएंगे तब जा कर लोग सड़क से हटे। सड़क की गुडवक्ता को लेकर प्रदर्शन करने वाले समयलाल, लक्ष्मी कसेरा, सदानन्द , विनोद पासवान, राधामोहन ,सोनू गुप्ता, वसीम, ठाकुर शर्मा, विनय भारती, शगिर अहमद, विश्राम गुर्जर, रामअजोर सहित दर्जनों लोगों ने उच्चाधिकारियों को फोन कर अनुरक्षण में लगी कार्य दाई संस्था की शिकायत करते हुए सड़क की गुडवक्ता में सुधार लाने की माँग की है।