कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह की अध्यक्षता में ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई है बैठक में आने वाले त्यौहार को बड़े ही शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाय और कोई समस्या उत्पन्न न हो इस पर चर्चा हुई।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार हैं इसलिए इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और जो लोग इसमे आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगें उसे बख्शा नही जाएगा।साथ ही बैठक में उपस्थित सभी संभ्रांत लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्योहार को मनाने की अपील किया।उन्होंने बताया कि त्योहार के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद एवं चाक-चौबंद रहेगी।इस मौके पर कोन प्रधानप्रतिनिधि रामकुमार, कमला भारती,बृजकुमार,जफर हुसैन,बसीउल हसन समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
