
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर थाना परिसर में आज दोपहर ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएचओ आशीष सिंह ने किया। उन्होंने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ईद के त्योहार में साफ स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये। जिससे आपसी सौहार्द बना रहे।उन्होंने कहा के आपसी भाईचारे के साथ त्योवहार मनाये किसी तरह की अशांति फ़ैलाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।साथ ही किसी भी प्रकार की अनहोनी के सम्बन्ध में पुलिस को तत्काल सूचित करने की भी अपील की।उन्होंने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा के त्यौवहार में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा उनकी जगह जेल में होगी।

इस मौके पे सभी मस्जिदों के मौलाना सहित तमाम ग्राम प्रधान सहित शक्तिनगर थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal